उत्तरप्रदेशताजा खबर

Ropeway in ghaziabad: चार रूट पर रोपवे चलाने की तैयारी

जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने बताया कि सभी रूट पर भौतिक परीक्षण कराते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जीडीए एक नहीं चार रूट पर रोपवे चलाएगा।

वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहननगर, नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, वैशाली मेट्रो स्टेशन से नोएडा सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा मेरठ रोड से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक चार रूट पर रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण किया जाएगा।

चारों रूट पर रोपवे प्रोजेक्ट पर आने वाले खर्च नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) वहन करेगी।

जीडीए जमीन मुहैया कराएगा। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद संचालन भी एनएचएलएमएल द्वारा ही किया जाएगा।

मालूम हो, कि अभी तक वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहननगर रोपवे प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कराई गई थी जिसकी प्रस्तावित लागत 450 करोड़ रुपये आंकी गई थी। सिंगल लेन पर बनेगा।

Related Articles

Back to top button