छत्तीसगढ़

आज की बड़ी खबर : दंतेवाड़ा बीजेपी का जिला उपाध्यक्ष गिरफ्तार माओवादियों को ट्रैक्टर सप्लाई कराने का आरोप

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िला इकाई के उपाध्यक्ष जगत पुजारी पर आरोप है कि वे पिछले एक दशकों से माओवादियों को सामान मुहैया करा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा कानून 2005 के तहत केस दर्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों की मदद करने के मामले में भाजपा नेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर नक्सलियों को टैक्टर आपूर्ति करने का आरोप लगा है. नक्सलियों के लिए ट्रैक्टर सप्लाई करते भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी सहित दो नक्सली मददगार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय 5 लाख रुपए के इनामी माओवादी अजय अलामी जनमिलिशिया कमांडर को ट्रैक्टर सप्लाई करते रंगे हाथों गिफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, पिछले 10 सालों से माओवादियों को सामान सप्लाई कर रहे हैं. पुलिस को और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावनाएं हैं. दन्तेवाड़ा पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

पुजारी बरसूर गांव के रहने वाले हैं.

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों से हम आलमी समेत कई माओवादी नेताओं के कॉल को इंटरसेप्ट कर रहे थे और इस दौरान पुजारी का फोन नंबर कई बार सामान मुहैया कराने के लिए सामने आया. हाल ही में आलमी ने पुजारी से कहा कि उन्हें ट्रैक्टर चाहिए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पुजारी ट्रैक्टर के लिए पूरा पैसा देने को तैयार हो गए और उन्होंने कहा कि खरीददारी के लिए किसी का प्रमाण पत्र चाहिए. इसके लिए उन्होंने रमेश उसेंडी की पत्नी की मदद ली जो कि आलमी के गांव की हैं.’

इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने गीडम के पास दो स्थानों पर बैरिकेड्स लगा दिए और सभी नए ट्रैक्टरों को रोक दिया. गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में शामिल रमेश उसेंडी की पहचान कर पूछताछ की गई.
पुलिस ने बताया कि रोके जाने पर उसेंडी ये नहीं बता पाए कि उनके पास पैसा कहां से आया और उनके पास दस्तावेज क्यों नहीं है.

पल्लव ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान जगत ने स्वीकार किया कि वे पिछले 10 सालों से माओवादी की मदद कर रहे हैं.’

पुलिस ने बताया कि पिछले कई महीनों के इंटेलिजेंस के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गई हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भाजपा के जिलाध्यक्ष चैतराम अट्टामी ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. पुजारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ये लोग निर्णय लेंगे.

अट्टामी ने कहा कि पुजारी को पांच साल पहले भाजपा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अभी कोई नई नियुक्ति नहीं की थी और जिला उपाध्यक्ष का पद उन्हीं के ही पास था.

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा कानून 2005 के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते माओवादी राशन की कमी का सामना कर रहे हैं. उनकी सप्लाई चेन टूट गई है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में उन्होंने जंगल में खुद से अनाज उगाने का फैसला किया होगा, इसलिए ट्रैक्टर और दूसरे कृषि उपकरण मंगाने की योजना बनाई होगी.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker