फर्रुखाबाद में अब गंभीर सांस रोगियों का इलाज संभव
जिले में अभी तक गम्भीर सांस रोगियों को इलाज के लिए कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर न होने के चलते कानपुर, लखनऊ या दिल्ली जाना पड़ता था पर अब ये इलाज फर्रुखाबाद के (आर के हॉस्पिटल) में डॉ स्मित प्रताप सिंह द्वारा किया जाने लगा है |
डॉ स्मित दिल्ली के मशहूर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जनकपुरी में सांस रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे. और हॉस्पिटल के कोविड 19 बार्ड के इंचार्ज डॉ स्मित ही थे। जब कोरोना की दूसरी लहर जोरो पर थी. डॉ स्मित गृह जनपद फर्रुखाबाद से लगातार कॉल जा रही थी. दिल्ली में रहते हुये डॉ स्मित ने फ़ोन परामर्श और इलाज के द्वारा सैकड़ो रोगियों की जान बचाई। जिन रोगियों का इलाज डॉ स्मित ने किया उन लोगो का रिकवरी पर्सेंटेज लगभग 99 % था दूसरी लहर समाप्त होने के बाद डॉ स्मित ने निर्णय लिया | अब वह अपने ग्रह जनपद के लोगो को भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। और फिर जुलाई २०२१ से फर्रुखाबाद स्थित के (आर के. हॉस्पिटल ) में अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी.