जल्द ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, विकास प्राधिकरण की शुरू तैयारी
Greater Noida West: शहर के विकास को नई दिशा देने में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण लगातार काम कर रहा है। इसी के तहत प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट परिक्षेत्र में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा को शुरू करने का विचार किया है। इस नई योजना पर काम करने के लिए गौतमबुद्ध नगर विकास समिति, अन्य आरडब्ल्यूए(RWA) और एओए के पदाधिकारियों से सुझाव व रूट के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं।
इस फैसले पर पहुंचने के लिए आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें योजना से जुड़े अहम मुद्दों पर कई फैसले लिए गए है। इसमें बसों की टाइमिंग और रूट जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में मौजूद थे ये अधिकारी
इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा को शुरू करने के योजना के लिए हुई बैठक में कई बड़े अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें गौतमबुद्ध नगर विकास समिति के अध्यक्ष रश्मि पांडेय, सचिव अनूप सोनी और नमित रंजन उपस्थित थे। बैठक में प्राधिकरण ने समिति के प्रस्तावों पर विचार करने और इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा काम करने की बात कही है।
क्या होगी बस की टाइमिंग और रूट?
वैसे को इस इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा के लिए कई मार्गों के प्रस्ताव रखे गए हैं, जिसमें कई मार्ग शहर और गांव को आपस में जोड़ते है। मगर इन रूट्स पर खास चर्चा की गई है, जिसके तहत समिति ने ऐस सिटी रूट, संपूर्णम और गौर सिटी के लिए तीन रूट का प्रस्ताव रखा है। जो इस प्रकार है-
- एक मार्ग टिकरी गोल चक्कर के पास के गांव से शुरू होकर गौर सिटी दो, गौर सिटी से होते हुए गौर सिटी मॉल से मोड़ कर नोएडा सेक्टर 52 स्टेशन तक जाएगा।
- दूसरा मार्ग सिटी नोएडा एक्सटेंशन से शुरू होते हुए स्टेलर जीवन सुपरटेक इको विलेज 1, अमरपाली लेजर वैली चार मूर्ति पुलिस चौकी की ओर से नोएडा सेक्टर 52 स्टेशन की ओर जाएगा।
- वहीं अगर तीसरे मार्ग की बात करें तो यह इरॉस मॉल से शुरू होकर ग्रीन अर्क वाले प्राइवेट चेरी काउंटी थरा गांव सावरी कट से होते हए चार मूर्ति और फिर नोएडा सेक्टर-52 की ओर जाएगा।
टाइमिंग की बात करें तो ये बस सेवाएं सुबह 7:30 बजे से रात 9:30 तक चलाए जाने का सुझाव दिया गया है। इन बसों को तकनीकी के साथ भी जोड़ा जाएगा, यानी कि बसों की बुकिंग ऐप के द्वारा होगी और इसमें जियो टैगिंग के सुविधा के साथ लगातार लोकेशन पर भी अपडेट मिलेगा। यात्री टिकट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।