ऑटो न्यूजताजा खबर

कार लवर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, सस्ती हो गई Tata Nexon, जानें नई कीमत  

Tata Nexon price reduces : Tata ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Nexon के रेट घटा दिए हैं। दरसअल, कंपनी ने कार का नया बेस मॉडल पेश किया है, जो पुरानी गाड़ियों से करीब 15000 रुपये सस्ता है। यह कार 1.2 लीटर इंजन पावर के साथ आती है। बता दें महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई कार Mahindra XUV 3XO पेश की है, जिसके बाद टाटा ने अपनी कार के दाम घटनाएं हैं।

पावरफुल कार का इनसे है मुकाबला

इसके अलवा टाटा नेक्सन का बाजार में  Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Fronx, Toyota Taisor, Nissan Magnite और Renault Kiger से मुकाबला होता है। टाटा नेक्सन में इलेक्ट्रिक इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। जून 2024 में इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च होगा। कंपनी के अनुसार पेट्रोल इंजन पर यह कार 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क देती है।

दो इंजन ट्रांसमिशन और कीमत

इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। Tata Nexon में पेट्रोल और डीजल दोनों के नए बेस मॉडल लॉन्च किए गए हैं। पेट्रोल इंजन में यह नईकार 8 लाख रुपये एक्स शोरूम और डीजल इंजन में 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

इंजन पावर और स्पेसिफिकेशन

Tata Nexon में कार में 5, 6 और 7 स्पीड गियरबॉक्स आता है। इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और   360 डिग्री कैमरा दिया गया है। कार का इंटीरियर हाईक क्लास है इसमें 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker