TRENDING TODAYउत्तरप्रदेशगाँव स्पेशल

किसान को एक आँख खेत में और एक आँख दिल्ली पर रखनी चाहिए-चौधरी जयन्त सिंह

आज चौधरी चरण सिंह जी की 119 वीं जयंती किसान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने इगलास (अलीगढ़) में किसान दिवस समारोह को संबोधित किया।

आज चौधरी चरण सिंह जी की 119 वीं जयंती किसान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने इगलास (अलीगढ़) में किसान दिवस समारोह को संबोधित किया।

चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि आज देश के लिए किसानों के लिए एक पर्व हैं। आज जिस तरीक़े से देश का किसान, मज़दूर और कमेरा वर्ग इकट्ठा हो रहा है उससे किसानों को बल मिल रहा हैं। भारी भीड़ को संबोधित करते हुये चौधरी जयन्त सिंह ने लोगों से उसी समर्थन की माँग की जो एक जमाने में चौधरी चरण सिंह को मिल रहा था। आज किसानों को दोबारा से चौधरी चरण सिंह की वह बात याद रखने की ज़रूरत हैं जिसमें वह कहते थे कि किसान को एक आँख खेत में और एक आँख दिल्ली पर रखनी चाहिए।
अखिलेश यादव के ट्विट का उल्लेख करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि अखिलेश जी ने चौधरी साहब के लिए भारत रत्न की माँग की हैं। पर वे लोग जो आज चुप बैठे हैं जो पाँच साल पहले बड़े-बड़े वादे कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी जी कहते थे कि हज़ारों करोड़ का हर ज़िले में चौधरी चरण सिंह क़ोष की स्थापना करेंगे। परंतु आज पाँच साल बाद भी एक भी योजना चौधरी चरण सिंह के नाम से नही बनाई गई।
मोदी जी पर हमला करते हुए चौधरी जयन्त ने कहा कि सात दिन बाद 2022 शुरू हो जायेगा। पर किसानों की आमदनी दौगुनी होने के बजाय घट गई हैं।
चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि चौधरी साहब का मानना था कि अगर देश को तरक़्क़ी करनी हैं तो गाँव में रहने वाले किसान को मज़बूत करना होगा।
योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि देश में प्रति व्यक्ति आय 86000 रूपये हैं वहीं उत्तर प्रदेश में मात्र 46000 हैं। वहीं अखिलेश यादव जी के समय उत्तर प्रदेश की GDP 6.9 % थी जो अब योगी जी के राज में मात्र 1.9% रह गई हैं। यह इसलिए हैं क्यूँकि बाबा को कुछ नही अता-पता। यहाँ तक कि उनको तो यह भी नही पता बैलेन्स शीट को पढ़ते कैसे हैं। बस अधिकारी जहां कहते हैं साइन कर देते हैं।
नौजवानो के मुद्दों पर बोलते हुए चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि 2012 में ITI किए हुए नौजवानों में बेरोज़गारी का आँकड़ा मात्र 13% था जो आज बढ़ कर 67% हो गया हैं। यह दिखता हैं कि योगी जी नौजवानों की कितनी फ़िक्र करते हैं। हमने वादा किया हैं हमारी सरकार बनने के बाद पाँच साल में एक करोड़ नौजवानों को रोज़गार दिया जाएगा। मैं अपने नौजवान साथियों से कहता हूँ हमारी सरकार बनवाइए जिससे आपकी भर्ती समय पर खुलेगी और समय पर भर्ती पूरी की जाएगी।
क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर दो घंटे में एक बलात्कार की घटना हो रही हैं। और सरकार के लोग ही हाथरस की बेटी के दोषियों और सेंगर जैसे दरिंदो को बचाने में लगे थे।
आज के किसान दिवस के अवसर पर चौधरी जयन्त सिंह ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानो को भी याद किया और घोषणा की कि जब राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तब इन शहीद किसानों के परिजनों को एक करोड़ सहायता राशि और शहीद का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही किसान सम्मान निधि को दोगुना करके आज ही के दिन अगले साल से 12000 रूपये किया जाएगा।

आख़िर में चौधरी जयन्त सिंह ने कवि दुष्यंत कुमार के एक शेर से अपने भाषण को समाप्त किया -:

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल , एमएलसी संजय लाठर ,पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह,पूर्व मंत्री सलीम शेरवानी और राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी , राष्ट्रीय प्रवक्ता विनम्र शास्त्री , राष्ट्रीय महासचिव डॉ. यशवीर सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम ,राष्ट्रीय सचिव केपी चौधरी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker