मनोरंजन

इस वीकेंड OTT पर उठाए इन फिल्मों और सीरीज का मजा, कहीं हो न जाए देरी

OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब लोग घर पर बैठे-बैठे ही लेटेस्ट फिल्मों और शानदार वेब सीरीज का आनंद लेते हैं। ओटीटी पर हर तरह का कंटेंट मिल जाता है ऐसे में दर्शक जो चाहे वो देखते हैं। ऊपर से गर्मी का कहर जिसमें निकलने की वैसे भी हिम्मत नहीं होती है, ऐसे में हर किसी को लगता है कि एसी की ठंडी हवा में पॉपकॉर्न आगे रख अपनी फैमिली के साथ ओटीटी पर ही कुछ देख लिया जाए। अहर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आज की खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है।

जी हां, इस वीकेंड पर ओटीटी पर एक नहीं बल्कि कई सारी नई फिल्में और वेब सीरीज ने दस्तक दे दी है। चलिए जल्दी से हम जान लेते हैं कि वो कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज हैं जिन्हें आप छुट्टी में अपने परिवार के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

‘मर्डर इन माहिम’

लंबे समय के बाद एक बार फिर से आशुतोष राणा की अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिए आ रहे हैं। उनकी वेब सीरीज ‘मर्डर इन माहिम’ ने 10 मई को ही ओटीटी पर दस्तक दे दी है। इस सीरीज में राणा ने जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया है। इस रोल के साथ उन्होंने इंसाफ करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। अगर आप भी घर बैठे बोर हो रहे हैं तो ये सीरीज एक अच्छा ऑप्शन है।

‘मडगांव एक्सप्रेस’

कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनीं फिल्म मडगांव एक्सप्रेस ने 23 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ये एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था। अगर आपने थिएटर में इसे मिस कर दिया है तो इसे ओटीटी पर देख सकते हैं जो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

‘ब्रिजटन 3’

एक ऐसी वेब सीरीज जिसने सभी का दिल जीत लिया है वो है ‘ब्रिजटन 3’। ये एक हॉलीवुड सीरीज है जिसकी कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। इस सीरीज के पहले दो पार्ट आ चुके हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया अब पब्लिक की डिमांड पर तीसरा सीजन भी आ चुका है। इस बार कहानी पेनेलॉप पर फोकस्ड है जो लेडी विसल डाउन हैं।

‘बाहुबलीः क्राउन ऑफ ब्लड’

एसएस राजामौली की एनिमेटेड सीरीज ‘बाहुबलीः क्राउन ऑफ ब्लड’ का लोगों को कब से इंतजार था। लेकिन अब वो खत्म हो गया है क्योंकि इस सीरीज ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक दे दी है।

‘जरा हटके जरा बचके’

सारा अली खान और विक्की कौशल की ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून 2023 को रिलीज हुई थी। इसकी कहानी में काफी दम था, तभी तो लोगों ने इसे पसंद किया था। इस मूवी का एक गाना ‘तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाउंगा…’ इतना फेमस हो गया था कि हर कोई उसपर रील बना रहा था। अब मूवी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker