Munawar Faruqui ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी?तलाकशुदा हैं Bigg Boss विनर की नई बेगम!
Munawar Faruqui: बिग बॉस सीजन 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं। मगर इस बार स्टैड-अप कॉमेडियन ने कुछ ऐसा किया है,जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं। खबर है कि मुनव्वर ने गुपचुप तरीके से दूसरी बार निकाह कर ली है। उनकी शादी की खबर ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बनी हुई है।
गुपचुप तरीके से मुनव्वर फारूकी ने रचाई दूसरी शादी!
हालांकि, शादी की खबर सच है या अफवाह इस बाद की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, मुनव्वर फारूकी की तरफ से भी दूसरी शादी की खबरों पर अभी तक किसी भी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी अपनी दूसरी शादी को फिलहाल राज ही रखना चाहते हैं। दोनों ने काफी गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। उनकी इस शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं।
कौन हैं मुनव्वर फारूकी की नई बेगम?
दरअसल, सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है,”आईटीसी बॉलरूम में 26 मई को M & M निकाह।” मुनव्वर की तरह उनकी नई बेगम का नाम भी M अक्षर से ही शुरू होता है। बिग बॉस विनर ने जिनसे शादी रचाई है उनका नाम महजबीन कोटवाला है, जो मेमन कम्यूनिटी से तालुक रखती हैं। कहा जा रहा है कि महजबीन एक सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं।
युजवेंद्र चहल की पत्नी से है गहरा नाता
गौरतलब है कि महजबीन को टीवी रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा 11’ के बैक स्टेज क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की डांसर वाइफ धनश्री का मेकअप करते हुए भी देखा गया था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी मौजूद है।
10 साल की बेटी का मां हैं महजबीन कोटवाला
महजबनी की निजी जिंदगी की बात करें तो मुनव्वर फारूकी की तरह ही उनकी भी ये दूसरी शादी है। महजबनी तलाकशुदा हैं और उनकी 10 साल की एक बेटी भी है। वहीं, मुनव्वर का भी एक 5 साल का बेटा है। साल 2022 में उनका अपनी पत्नी जैसमीन से तलाक हो गया था।