ब्लॉग

कम्युनिस्ट बंदर देशद्रोही होते हैं

हिमांशु कुमारएक पेड़ पर बहुत सारे बन्दर रहते थे,फलदार शाखाओं पर मोटे और ताकतवर बंदरों नें कब्ज़ा कर लिया था, बाकी के बंदर कमज़ोर और बेआवाज़ हो गए थे, कमज़ोर बंदरों में नयी पीढ़ी आयी.

उन्होंने कहा कि पेड़ के फलों के खाने में बराबरी होनी चाहिये, मोटे बंदरों में बैचैनी फ़ैल गयी,
उन्होंने कहना शुरू किया कि ये फलों में बंटवारे की बात करने वाले कम्युनिस्ट बंदर हैं

और कम्युनिस्ट बंदर देशद्रोही होते हैं,मोटे बंदरों नें कहा कि फलदार शाखों पर वही कब्ज़ा करेगा जो पेड़ माता की जय बोलेगा,कमज़ोर बंदरों नें कहा कि मुद्दा पेड़ माता की जय का है ही नहीं,मुद्दा है कि सारे बंदर बराबर फल खायेंगे या नहीं?

लेकिन मोटे वाले बंदर पेड़ माता की जय – पेड़ माता की जय का शोर मचाने लगे,और फलों के बराबर बंटवारे की मांग पर से सबका ध्यान हटा दिया,लेकिन फलों के बराबर बंटवारे की की मांग लगातार बढ़ती जा रही थी

Ajay Gangwar

लेखक मध्य्प्रदेश सरकार के पूर्व आईएएस अधिकारी है अजय गंगवार मध्यप्रदेश सरकार के प्रमुख प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker