मायावती पर बहुत ही बेहूदा जोक कर गए रणदीप हुड्डा, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
एक्टर रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर सेक्सिस्ट’ और जातिवादी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर रणदीप हुड्डा को गिरफ्तार करने की मांग चल रही है. #arrestRandeepHooda ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
क्या है मामला?
रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर मौजूद है और ऑडियंस को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान रणदीप ऑडियंस की ओर देखते हैं और कहते हैं कि वे उन्हें एक बहुत गंदा जोक सुनाना चाहते हैं।
इसके आगे वे जोक सुनाते हैं, जो इस प्रकार है:- मिस मायावती सड़क पर दो बच्चो (लड़कों) के साथ जा रही थीं। वहां एक आदमी ने पूछा क्या ये बच्चे जुड़वां हैं? वे कहती हैं-नहीं, नहीं। यह 4 साल का है और यह 8 साल का। वह आदमी कहता है- मैं यकीन नहीं कर सकता कि कोई यहां दूसरी बार भी जा सकता है?”
ऐसे बढ़ा विवाद?
रणदीप हुड्डा के जोक को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथ लिया है। CPIML नेता कविता कृष्णन ने नाराजगी जताते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, “ऐसे ही जाति आधारित सेक्शुअल वायलेंस हमेशा काम करता है। साथ ही दलित, आदिवासी महिला को बदसूरत, गंदी और घृणास्पद तरीके से पेश किया जाता है और सभी के लिए अत्यधिक रूप से कामुक और उपलब्ध बताया जाता है। यह दोहरी रणनीति कैसे काम करती है, इसके उदाहरण के तौर पर सूर्पणखा के बारे में सोचें।”
एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “पहले इस आदमी के लिए बहुत सम्मान था। लेकिन वह बहुत ही अमानवीय, सेक्सिस्ट और जाहिरतौर पर जातिवादी है।”