बॉलीवुड

मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भईया के पापा करोना महामारी में राम लड्डू बेचने को मज़बूर

गुड्डू भईया के पापा का किरदार निभा चुके एक्टर राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में राजेश रामलड्डू बेचते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, राजेश तैलंग ने हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में राजेश सड़क पर एक खोमचा लगाकर राम लड्डू बेचते दिखाई दे रहे हैं। बाकायदा सजे हुए इस खोमचे में उनके बगल में कोई हाथ में प्लेट लिए खड़ा भी दिखाई दे रहा है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राजेश नीली शर्ट पहने राजेश एक प्लेट तैयार कर रहे हैं। हलांकि इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं ये अभी कोई नहीं जानता है। तस्वीर को देखकर ऐसा भी लग रहा है कि शायद ये फोटो उनके किसी फिल्म की शूटिंग की भी हो सकती है। हालांकि, इसके बारे में राजेश के कुछ नहीं बताया है।

फैंस इस फोटो पर मजे लेकर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वकालत से सीधा इस धंधे में घुस गए गुरू. तो दूसरे ने लिखा, सर मेरा थोड़ा तीखा बनाना.

दूसरे यूजर ने लिखा ये वाला धंधा बढ़िया था सर
https://twitter.com/pascal_ak_/status/1397860270865747968

Back to top button