कोरोना टीकाकरण अभियान: हर 4 में से एक भारतीय का टीकाकरण पूरा
भारत में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान ने मंगलवार को एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। अब भारत के हर चार में से एक लाभार्थी यानी 24.8 फीसदी लोगों का कोरोना टीकाकरण पूरा हो चुका है यानी दोनों डोज लग चुकी है। वहीं, 43.5 फीसदी लोगों को वैक्सीन की कम-से-कम एक डोज मिल चुकी है
मंगलवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 64.25 करोड़ लोगों को कोरोना टीके की 87.62 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। अब चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा लोगों को कोविड टीके की एक डोज लग चुकी है।
इनमें से 23 करोड़ 36 लाख लोगों को कोरोना टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं, जबकि बाकी 44 करोड़ 89 लाख लोगों को टीके की कम से कम एक डोज लग गई है। इसका अर्थ है कि देश की 18 साल से ज्यादा उम्र की 24.8 फीसदी आबादी का टीकाकरण पूरा हो गया है। यह आंकड़ा बुधवार को 25 प्रतिशत के पार चला जाएगा।
टीकाकरण के लिहाज से सितंबर के महीने में भारत ने अब तक 22.5 करोड़ खुराकें दी हैं, जबकि महीना खत्म होने में अभी दो दिन बाकी हैं। वहीं, अगस्त माह में भारत में कुल 18.35 करोड़ डोज दी गई थी, यानी हर दिन 59 लाख खुराकें दी जा रही थी। यह आंकड़ा सितंबर में बढ़कर प्रतिदिन औसत 80 लाख तक पहुंच गया है।