ग्रेटर नोएडा में नहीं होगी बिजली कटौती, इन तीन सेक्टर्स में बनकर तैयार हुआ 220 केवी उपकेंद्र
Greater Noida News: आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा एक ऐसी जगह बन जाएगा, जिसमें आपको जल्द ही निर्बाध बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी। यमुना प्राधिकरण इसके लिए तेजी से तैयारी में जुट गई है। प्राधिकरण के सेक्टर 18, 24 और 32 में 220 केवी बिजली उनकेंद्र बनकर तैयार हो गए हैं।
आपको बता दें कि इन बिजली घरों की क्षमता 940 मेगा वोल्ट एम्पीयर (एमवीए) की है वही पूरे क्षेत्र में सिर्फ 5 एमवीए बिजली की खपत होती है। यानी कि लोगों के लगातार बिजली सप्लाई मिलेगी।
नोएडा एयरपोर्ट की तैयारी
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सितंबर के अंत तक एयरपोर्ट पर प्लाइट उठने लगेगी। ऐसे में एयरपोर्ट के आसपास के औद्योगिक सेक्टर यानी 24, 24A, 28, 29, 32 और 33 में बहुत से बदलाव किए जाएंगे। ऐसे में प्राधिकरण 3041 भूखंड आवंटित कर चुका है। आपको बता दें कि इन सेक्टरों में कुछ बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली लाइन, सीवर, पार्क, सड़क पर काम शुरू किया जा चुका है।
इसके अलावा कई सेक्टरों ऐसे भी है, जिनमें कंपनियां गठित हो चुकी है। इसके अलावा 18, 20, 22D में अवास बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। इन तीनों सेक्टरों में 34 हजार से ज्यादा ऑलाटमेंट हुए है। यहां मकान निर्माण के लिए बिजली की आवश्यकता है। ऐसे में निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए इसलिए प्राधिकरण ने 940 एमवीए का पावर बैंक तैयार किया है। एक अच्छी बात ये है कि इससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
बनाए जाएंगे 14 बिजली उपकेंद्र
आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण शहर में और 14 बिजली उपकेंद्र बनाने की तैयारी में है। इसके अलावा फिलहाल सेक्टर-17, 17A, 18, 20, 22A, 22D, 24, 28, 29, 32 और सेक्टर-33 में 33/11 केवी के 22 बिजली उपकेंद्र तैयार कर रहा है। इनमें से दो को 40 एमवीए की क्षमता के साथ उर्जा देते है, जबकि छह की क्षमता 105 एमवीए है। वहीं 14 निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्रों की कुल क्षमता 280 एमवीए है।