भारत

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकी गिरफ्तार, श्रीलंका से है खास कनेक्शन

Ahmedabad Airport: गुजरात के अहमदाबाद में एटीएस ने चार इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक, चारों आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं और इनका श्रीलंका कनेक्शन भी सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चारों आतंकियों के अहमदाबाद (Ahmedabad Airport)आने का इनपुट मिला था, जिसके बाद गुजरात एटीएस को इसकी जानकारी दी गई। वहीं, बताया जा रहा है कि चारों आतंकियों के तार श्रीलंका से जुड़े हैं।

अज्ञात जगह पर हो रही आतंकियों से पूछताछ

सूत्रों की मानें तो गुजरात ATS चारों आतंकियों को अज्ञात जगह ले गई है, जहां उनसे पूछताछ शुरू गई है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आतंकी किस इरादे से अहमदाबाद एयरपोर्ट आए थे।

तमिलनाडु से अहमदाबाद आए चारों आतंकी

सूत्रों का ये भी कहना है कि आतंकियों के पास से जो टिकट मिले हैं, उससे ये मालूम होता है कि आतंकी चेन्नई से आए हैं। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि ये आतंकी कोलंबो से तमिलनाडु और तमिलनाडु से अहमदाबाद आए। बता दें कि चारों आतंकियों को एक हैंडलर गाइड कर रहा था।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker