उत्तरप्रदेशताजा खबरलखनऊ

Lucknow : 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में धरना स्थल पर किसान नेता तरुण पटेल समर्थन देने पहुंचे

69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में धरना स्थल पर किसान नेता तरुण पटेल समर्थन देने पहुंचे थे. किसान कांग्रेस के नेता तरुण पटेल लगातार जनता के जरूरी और आवश्यक मुद्दों मजबूती से उठाते आए है, चाहे वह किसानों का फसल बर्बाद करते हुए आवारा जानवरों हो या किसान और मजदूर के बेटों हक मारी का 69000 भर्ती घोटाले का आंदोलन हो.

किसान और मजदूर के बेटे लगातार 76 दिन से भूखे प्यासे अपने घरों से दूर लखनऊ में धरना दे रहे हैं अब उनके सब्र की सीमा टूट रही है नेशनल जनमत के पत्रकार नीरज पटेल की न्यूज़ कवरेज के दौरान अभ्यार्थियों ने कल यानी (बृहस्पतिवार) घोषणा की थी. कि अब वह 6 तारीख को इस धरने को महा आंदोलन में तब्दील करने जा रहे हैं इसके लिए लगातार वह समर्थन जुटाने के लिए सामाजिक संगठन और पिछड़े और ओबीसी के नेताओं का समर्थन मांग रहे हैं.

और इस धरने को 6 सितंबर को प्रदेश स्तर पर ले जाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं उनकी इस मुहिम में उनके इस आंदोलन में उनको लगातार समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण भी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दे चुके हैं.

शुक्रवार (आज) को समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप समर्थन देने पहुंचे थे.

तरुण पटेल कि गांव डॉट कॉम के रिपोर्टर से बातचीत के अनुसार वह 6 सितंबर तक लगातार इस किसान और मजदूर के बेटों के साथ मौजूद रहेंगे और उनकी लगातार हौसला अफजाई करेंगे. गांव डॉट कॉम से हुई बातचीत में तरुण पटेल ने यह भी बताया कि वह अपने प्रदेश भर के साथियों को 6 सितंबर को लखनऊ पहुंचने के लिए लगातार समर्थन जुटा रहे हैं.

धरनास्थल से फेसबुक लाइव के दौरान

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker