ताजा खबर

दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार: चुनाव अधिकारियों पर चले हत्या का केस

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना संकट के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार बताया है। अदालत ने चुनाव आयोग से कहा है कि जब चुनावी रैली हो रहे थे तो आप किसी और ग्रह पर थे क्या?

मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने कोरोना महामारी के दौरान राजनीतिक रैलियों की अनुमति देने के लिए सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) की कड़ी आलोचना की. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग के वकील से कहा, “आपकी संस्था एकल रूप से COVID -19 की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है.” कोर्ट ने कहा कि यदि मतगणना का “ब्लूप्रिंट” नहीं रखा जाता है तो कोर्ट मतगणना पर रोक लगा देगी. हाईकोर्ट ने अब चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह हेल्थ सेक्रेटरी के साथ मिलकर प्लान बनाना चाहिए और काउंटिंग डे की तैयारी करनी चाहिए. हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल तक प्लान बनाकर देने के लिए कहा है.

4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधान सभा चुनाव
बता दें कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और असम के अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल में 29 मई को आखिरी चरण का चुनाव होना है, जबकि अन्य सभी जगह चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 2 मई को मतगणना होगी.

Related Articles

Back to top button