सोमवार को एक खबर आई कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन विदेशी फंडों के अकाउंट पर रोक लगा दी है. इन फंडों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसकी वजह से अडानी समूह की कंपनियों के शेयर्स में सोमवार से लगातार भारी गिराबट देखी जा रही है.
आज बुधवार को उनकी 6 कंपनियों में से 3 के शेयर्स में तो लोअर सर्किट (Lower Circuit) तक लग गया है। शेयर बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप की अडानी पावर (Adani Power Share), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Share) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Share) में लोअर सर्किट लग गया। अडानी ग्रीन (Adani Green Energy Share), अडानी एंटरप्राइज (Adani Enterprise Share) और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports Share) के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है।
कितनी आई गिरावट
अडानी पावर में बाजार खुलते ही 4.97 फीसदी की गिरावट आ गई, जिसके बाद शेयर्स में लोअर सर्किट लग गया। अभी अडानी पावर के शेयर की कीमत 127.25 रुपये हो गई है।
अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद लोअर सर्किट लग गया। अभी कंपनी के शेयर 1374.10 रुपये के हो गए हैं।
अडानी टोटल गैस के शेयरों में भी 5 फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लगा और अब कंपनी के शेयर की कीमत 1394.35 रुपये हो गई है।
इसी बीच भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अडानी की कंपनियों में मॉरिशस की तीन कंपनियों द्वारा 45 हजार करोड़ के निवेश पर सवाल उठाए तो सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे।