TRENDING TODAYउत्तरप्रदेशलखनऊ

Teacher Recruitment Scam : 69000 भर्ती’ घोटाले में धरना दे रहे अभ्यर्थियों को देख के आप की आँखों में आँसू आ जाएंगे।

यूपी में शिक्षक भर्ती घोटाला सामने आया था। जिसको लेकर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के धरने का आज दूसरा दिन। 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ बेसिक शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों का अनिश्चित काल तक धरना जारी है।

उत्तर प्रदेश में पिछले साल बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 शिक्षकों की भर्ती की थी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आरोप है कि इसमें आरक्षण घोटाला हुआ है. अभ्यर्थियों का कहना है कि ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27 फीसदी की जगह 4 फीसदी से भी कम आरक्षण मिला

UP: पिछड़ा वर्ग आयोग ने माना भी माना की घोटाला हुआ है

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने योगी सरकार से 15 दिन के भीतर जवाब मांगा तो सरकार ने जवाब भी नहीं दिया है, 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट तैयार की थी. इस रिपोर्ट में 5,844 सीटों पर आरक्षण घोटाला सामने आया है. इस पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. लेकिन योगी सरकार ने जवाब दाखिल नहीं किया है.

यूपी में National Commission for Backward Classes की तरफ से यह बात मानी जा रही है कि परिषदीय प्राइमरी स्कूलों के लिए जो 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती की गई थी, उसमें रिजर्वेशन के नियमों का पालन सही से नहीं किया गया. इसमें अनदेखी हुई है.

NCBC के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति की अंतरिम रिपोर्ट से पता चला है कि हर जिले की लिस्ट में यह दिखाई दिया है कि भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है. इस वजह से रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स की जगह अनरिजर्विड अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है. साथ ही, NCBC ने यह भी माना है कि इस प्रोसेस में आरक्षण नीति का उल्लंघन हुआ है.

धांधली का खुलासा करने वाले SSP हटाया योगी सरकार ने

भर्ती के मामले में कई ऐक्शन करने वाले प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत सूची में डालने के फैसले पर प्रतियोगी छात्रों ने सवाल खड़े किए हैं। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को सोमवार रात प्रतीक्षारत सूची में भेजते हुए आईपीएस अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि शिक्षक भर्ती के मामले में तमाम एफआईआर कराने और नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पर एसएसपी के सजा के तौर पर वेटिंग लिस्ट पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker