फ़र्रूख़ाबाद
फर्रुखाबाद में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की रैली में उमड़ी भारी भीड़
अखिल भारतीय कुर्मी अन्नदाता रथ यात्रा योग सिद्दार्थ नगर से शुरू हुई थी वह आज फर्रुखाबाद पहुंची थी वहां यात्रा का भव्य स्वागत जिला अध्यक्ष शुभम गंगवार ने हजारों की संख्या में कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग के साथ किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद फैज बाग स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार और प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल ने माल्यार्पण किया
स्वागत कार्यक्रम में मनोज गंगवार, प्रबल प्रताप, रिंकू गंगवार, अमरीश गंगवार, रंजीत गंगवार, रजत गंगवार, अंशुल गंगवार, अनुराग गंगवार, देव पटेल, अंबर गंगवार, सुरजीत गंगवार, प्रशांत गंगवार, और राजेश गंगवार मौजूद रहे.