फ़र्रूख़ाबाद

फर्रुखाबाद – क्या फिर से गंगा की कटरी में पनप रहा अपरहण उद्योग ?

कटरी का नाम सुनते ही फर्रुखाबाद के लोग के दिमाग बदमाशो का अड्डा और अपहरण कर्ता का नाम कौंदने लगता उसी कटरी में दशक पूर्व तक दस्युओं की शरण स्थली का पर्याय था। गंगा, रामगंगा के किनारे खड़ी पतेल और पास के खेत कटरी ¨कग कल्लू, नज्जू, दस्यु सुंदरी रानी ठाकुर तथा नरेशा धीमर सरीखे पनाहगार थे। मुठभेड़ में दारोगा राजेश पाठक समेत दर्जनों पुलिस कर्मियों की मौत के बाद पुलिस के जवान भी क्षेत्र में जाने से कतराते थे। कल्लू की मौत के बाद एक-एक कर कई बदमाश मार दिए गए। दर्जनों जेल में है। इसके बाद पिछले एक दशक तक शांत थी।

आज फिर कटरी एक गुरसहायगंज से अपहृत खाद व्यापारी व पल्लेदार एसओजी को कमालगंज क्षेत्र की कटरी में मिल गए। दोनों को गुरसहायगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। अपहरण में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर के शामिल होने की बात सामने आई है।
गुरुवार को मुरादगंज स्थित दुकान से बोलेरो सवार बदमाशों ने जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के मोहल्ला पटेल नगर निवासी खाद व्यापारी विकास गुप्ता व उनके पल्लेदार असलम का अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने 30 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। सर्विलांस की मदद से गुरसहायगंज पुलिस के साथ फर्रुखाबाद की एसओजी भी दोनों की तलाश में जुट गई थी। एसओजी को बदमाशों की लोकेशन कमालगंज थाना क्षेत्र के कटरी में मिली। इस पर एसओजी ने शुक्रवार देर शाम घेराबंदी कर दोनों को कटरी से दोनों को खोज लिया। हालांकि बदमाश भाग गए।

दूसरी घटना कायमगंज से

बदमाशों ने युवक का अपहरण कर उसे बांधकर झाडिय़ों में डाल दिया तथा उसकी साइकिल व मोबाइल लेकर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव लालबाग निवासी युवक मुकीद का गांव के पास से शुक्रवार सुबह 10 बजे अपहरण कर लिया।

बरामद युवक

युवक की साईकिल व मोबाइल छीन लिया गया। युवक को बांधकर शमशाबाद के गांव न्यामतपुर भुक्सी के कब्रिस्तान मूसेपुर अताईपुर मार्ग पर बांधकर झाडिय़ों में डाल दिया गया। शाम को उधर से गुजर रहे राहगीरों ने जब युवक को झाडिय़ों में पड़ा देखा, तो सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कायमगंज कोतवाली पुलिस पीआरबी ने झाडिय़ों में पड़े युवक को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गए। जहां पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया और उन्हें सौंप दिया। पुलिस अपहरणकर्ताओं के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker