कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफा समाजवादी पार्टी में शामिल
स्वामी प्रसाद मौर्या ने मंगलवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा प्रेषित किया है।
बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि आने वाले दिनों में कई बीजेपी विधायक पार्टी छोड़ेंगे.
समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैए के कारण उन्होंने योगी सरकार से इस्तीफ़ा दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य 2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे. उससे पहले वे बहुजन समाज पार्टी में थे. वे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके थे.
स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफ़ा लेकर राजभवन पहुँचने वाले विधायक भी बीजेपी के ही थे.
इसी बीच नई खबर आ रही है कि शाहजहांपुर के तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल ने इस्तीफ़ा दे दिया है। वहीं बांदा के भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है और समाजवादी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
एक ही दिन में तीन बड़े विकेट गिरने से भाजपा में हड़कंप है। अगर स्वामी प्रसाद ने सही दावा किया है तो कुछ अन्य विधायक भी जल्द ही इस्तीफ़ा दे देंगे।
ज्ञात हो कि अब तक कुल सात भाजपा विधायक सपा में शामिल हो चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि योगी सरकार के मंत्री श्रीराम चौहान, मंत्री दारा सिंह चौहान, मंत्री धर्म सिंह सैनी भी जल्द ही इस्तीफ़ा देकर सपा में शामिल हो सकते हैं।
रोशन लाल वर्मा ने भी दावा किया कि बीजेपी के कई विधायक त्यागपत्र देने वाले हैं और वे भी सलाह-मशविरा करने के बाद कोई फ़ैसला करेंगे. उत्तर प्रदेश में 10 फ़रवरी से सात चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो रहा है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
यूपी में जिस समाज के नेता केशव प्रसाद मौर्य हैं, उसी समाज के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और केशव देव मौर्य हैं. और इनमें से स्वामी प्रसाद और केशव प्रसाद बीजेपी में हैं. अगर केशव प्रसाद मौर्य पूरे उत्तर प्रदेश में मौर्य समुदाय के नेता होते तो बीजेपी को स्वामी प्रसाद मौर्य को अपने साथ लाने की ज़रूरत क्यों पड़ती? ये ज़रूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि ये सभी अलग-अलग क्षेत्रों के नेता हैं.”
हालाँकि, मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया और अब वो भी समाजवादी पार्टी के साथ हैं.