ABP न्यूज शिखर सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा हमारी पार्टी सामाजिक न्याय के एजेंडा पर काम करती है।
एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, असदुद्दीन ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर को अपने मंच पर आमंत्रित किया था इसी बीच तीनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव और वर्तमान मुद्दों को सबके सामने रखा.
सम्मेलन में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री माननीय अनुप्रिया पटेल जी ने कहा हमारी पार्टी ( अपना दल एस ) अगर दबाव की राजनीति करती है तो सामाजिक न्याय के एजेंडा पर करती है उसके लिए हम पीछे नहीं हटते ।
हमने माननीय मुख्यमंत्री जी से कहा है कि आप 69000 शिक्षक भर्ती में जो छात्र पिट रहें हैं उनकी समस्या का समाधान करिये “आपको करना ही पड़ेगा” ।
तो हम इन मुद्दों पर राजनीति करते हैं #हम मंत्री पद के लिए नहीं लड़ते, हमारी पार्टी अलग मिजाज की है ।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा 14 साल से बीजेपी सत्ता से बहार थी अनुप्रिया पटेल जी को पकड़ा राजभर जी को पकड़ा उन्होंने भी मेहनत की तब उनको (बीजेपी ) उत्तर प्रदेश की सत्ता मिली है उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में सवा सौ सीट जिताने में ओमप्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल बहुत बड़ा योगदान है तब जाकर उत्तर प्रदेश 14 साल बाद(बीजेपी ) को सत्ता मिली है यह भी किनारे थे और मैं भी किनारे था