Career

बाबा की बात औरंगज़ेब से शुरू होकर कैराना पलायन पर आकर रुक जाती हैं – चौधरी जयंत सिंह

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज दबथुआ-बबकपुर,मेरठ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के साथ संयुक्त सभा परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित कर रहे थे।

आज राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी की इस पहली संयुक्त रैली में बोलते हुए चौधरी जयंत सिंह ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ बार बार अपने आपको फ़ायरब्रांड नेता कहते है पर ये फ़ायरब्रांड नेता नही हैं, ये फ़र्ज़ी हैं। जब एक साल तक किसानों पर हमले होते रहे और इनके मुँह से किसानों के समर्थन में एक शब्द तक नही बोला गया। क्या ऐसे नेता फ़ायरब्रांड नेता हो सकता हैं? नही। मेरठ के लोगों के बारे में बात करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि यहाँ के लोगों ने हमेशा सही का साथ दिया हैं और आज भी यहाँ के लोग किसानों के साथ खड़े हैं जो सत्ता के नशे में चूर सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

एक क़िस्सा सुनते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि मेरठ में एक चोर पकड़ा गया चोर की गाड़ी पर झंडा भाजपा का था। चोर को सजा के तौर पर 100 जूते या 100 प्याज़ खाने की सजा मिली। चोर को लगा की प्याज़ खा लेता हूँ पर 30-35 प्याज़ खाने के बाद जब और खाने की हिम्मत नही रही तो उसने 100 जूते लगवाने की सजा को चुना और जब 30-40 जूते लगने के बाद उससे दर्द सहा नही गया तो फिर से प्याज़ खाने की सजा को चुना। आख़िर में उसने 100 जूते भी खाए और 100 प्याज़ भी। यही हाल मोदी जी और योगी जी का हुआ। बिल भी वापिस लेने पड़े और सरकार से भी जनता इनको बेदख़ल करके रहेगी।

जो अभी भी भाजपा में हैं उनसे अपील करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि अभी भी मोका हैं कि सही का साथ देने के लिए भाजपा का साथ छोड़िए।

योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा की बाबा की बात औरंगज़ेब से शुरू होकर कैराना पलायन पर आकर रुक जाती हैं। नौजवानों को रोज़गार कैसे मिले, किसान को उचित दाम कैसे मिले समाज के वंचितों को हक़ कैसे मिले योगी आदित्यनाथ इन सब ज़रूरी मुद्दों पर कभी बात नही करते। आज नौजवान नौकरी के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। पर ये निष्ठुर सरकार नौकरी देने की जगह राजधानी की सड़कों पर पुलिस से नौजवानों पर लाठियां चलवा रही हैं।

अखिलेश यादव जी की तारीफ़ करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि अखिलेश जी ख़ुद इंजीनियर हैं ,उन्होंने राज्य कि तरक़्क़ी के लिए एक्सप्रेस-वे बनवाये और इन्होंने जो सड़के बनवाई वो एक नारियल के मारने से टूट जाती हैं। नौजवानो की तरफ़ इशारा करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि ये नौजवान इस बार बाबा को दोबारा बछड़ों के बीच ही पहुँचा कर मानेंगे। क्यूँकि बाबा सबसे ज़्यादा ख़ुश बछड़ों के बीच ही रहते हैं। इसके बाद किसानों के सम्मान की बात करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी, तब पहला काम हमारा होगा किसानों के सम्मान में एक बलिदान स्मारक को बनाना ताकि देश की आने वाली पीढ़िया हमारे किसानों के बलिदान को याद रखे जिन्होंने मोदी को सबसे पहले झुकाने का काम किया।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त सभा परिवर्तन संदेश रैली में बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती जी के भांजे प्रबुद्ध कुमार जी ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker