भारत

AAP को अमेरिका समेत अरब देशों से मिली करोड़ों की अवैध फंडिंग, ED का बड़ा खुलासा

Delhi: दिल्ली कथित शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। मामले की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार केजरीवाल की पार्टी को विदेश से अवैध फंडिंग मिलती है, जिसकी रिपोर्ट ईडी ने गृह मंत्रालय को सौंपी है।

2014 से 2022 तक AAP को मिली विदेशी फंडिंग

ED ने गृह मंत्रालय को बताया है कि आम आदमी पार्टी को साल 2014 से 2022 के दौरान 7.08 करोड़ रुपये का विदेशी फंड मिला है। साथ ही ईडी ने पार्टी पर FCRA, RAP और IPC का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। गृह मंत्रायल ने जो रिपोर्ट ईडी को सौंपी है,उसमें पार्टी पर आरोप लगाए गए हैं कि फंड लेने के लिए विदेशी दानदाताओं की पहचान और राष्ट्रीयता के साथ ही कई और सबूतों को छिपाया गया है।

इन देशों से मिली ‘आप’ को फंडिंग

ईडी का कहना है कि आम आदमी पार्टी को संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा,न्यूजीलैंड, सऊदी अरब समेत कई अन्य देशों से फंडिंग मिली है। साथ ही ये भी बताया है कि फंड ट्रांसफर करने के लिए कई दानदाताओं ने एक ही पासपोर्ट नंबर, क्रेडिट कार्ट, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग किया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker