ताजा खबरभारत
चीन के बाद नेपाल ने दिखाई अपनी दादागिरी एक भारतीय नागरिक को गोली से उड़ाया | एक नागरिक लापता
हजारा थाना क्षेत्र के टिल्ला नंबर चार निवासी गोविंदा (22) समेत तीन लोग मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए नेपाल सीमा में प्रवेश कर गए थे। नेपाल के गांव पचूरी में पहुंचते ही उन्हें नेपाल पुलिस ने रोक लिया।
एसपी जयप्रकाश के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे के आसपास की है। हजारा थाना क्षेत्र के टिल्ला नंबर चार निवासी गोविंदा (22) समेत तीन लोग मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए नेपाल सीमा में प्रवेश कर गए थे। नेपाल के गांव पचूरी में पहुंचते ही उन्हें नेपाल पुलिस ने रोक लिया। जहां पर किसी बात पर भारतीय नागरिकों की नेपाल पुलिस की बहस हो गई।
इस पर नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिकों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक भारतीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका शव नेपाल के अस्पताल में है। वहीं, एक युवक अपनी जान बचाकर भारत की सीमा में आ गया। तीसरे युवक की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
एसपी ने बताया कि फिलहाल बॉर्डर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। जिससे किसी भी तरह का बॉर्डर पर माहौल न बिगड़े और शांति व्यवस्था बनी रहे।