ऑटो न्यूज

‘दादा’ के जमाने की यह 7 सीटर फैमिली कार, अप्रैल में सेल में बनी नंबर 1, क्या आप इसे खरीदोगे?

Maruti Suzuki Ertiga: एक बढ़ी फैमिली के लिए हमें 7 सीटर कार चाहिए होती है। इंडिया में मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में सबसे सस्ती दो कार ऑफर करता है। इनका नाम है Maruti Suzuki Ertiga और Maruti Eeco. खास बात यह है कि इनमें सीएनजी का ऑप्शन आता है और यह हाई माइलेज गाड़ियां हैं। इतना ही नहीं इनमें फैमिली की सेफ्टी के लिए फुल एडवांस फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Eeco के 10,504 यूनिट्स की बिक्री हुई

यह दोनों कंपनी की हाई सेल गाड़ियों में से एक हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो Maruti Ertiga के अप्रैल 2024 में कुल 5,532 यूनिट्स की सेल हुई जबकि Eeco के 10,504 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दोनों हाई एंड गाड़ियां हैं, जिनमें बड़े टायर साइज और एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम मिलता है।

Maruti Eeco में 13 वेरिएंट

-इसमें 5 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन मिलता है।

-कार में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।

-यह 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

-सीएनजी पर 27 km/kg की माइलेज देती है।

-कार का बेस मॉडल 5.33 लाख में आता

Maruti Ertiga में 1462 cc का इंजन

-इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

-कार में सीएनजी इंजन 26.11 km/kg तक की माइलेज निकलती है।

-कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टोर मिले हुए हैं।

-यह कार 4 सिलेंडर इंजन के साथ आती है।

-कार का बेस मॉडल 10.43 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker