बाज़ार

सोना 10,000 रुपये सस्ता हो गया और और चांदी 850 रुपये टूटी

Gold, Silver Rate Update, 13 April 2021: सोने की कीमतें अब एक लेवल पर आकर अटक गई हैं. बीते कई हफ्तों से कीमतें 46,400 के आस-पास ही घूम रही हैं. चांदी में हमें सोमवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. चांदी सोमवार को 850 रुपये प्रति किलो गिरकर बंद हुई थी. 

MCX Gold: सोमवार को MCX पर सोने के जून वायदा में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था. सोना इंट्रा डे में 46777 तक भी पहुंचा था, लेकिन इसके बाद इसमें अचानक बिकवाली शुरू हो गई, अंत में सोना करीब 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सोना एक बेहद छोटी सी रेंज में कारोबार कर रहा है. एक तरह के सोना कल के लेवल पर ही बना हुआ है. हालांकि रेट अब भी 46,400 के ऊपर बने हुए हैं. पिछले हफ्ते सोना 1995 रुपये प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ है.

Gold rate 13 april Graph

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker