साइबर फ्रॉर्ड का शिकार हुआ टीवी का ये एक्टर, बिना OTP आए खाते से उड़े इतने रुपये
Arjun Bijlani Cyber Fraud: भारत में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में टीवी के जाने-माने एक्टर अर्जुन बिजलानी साइबर फॉर्ड का शिकार हो गए। मामले की जानकारी बिजलानी ने अपने सोशल मीडिया हैडल के जरिए दी थी। वहीं, अब ‘नागिन’ स्टार ने इस पूरे मामले पर विस्तार से बात की है।
साइबर क्राइम का शिकार हुए अर्जुन बिजलानी
अर्जुन ने बताया, ”मेरा क्रेडिट कार्ड सिर्फ मेरे पास होता है और मैं जिम में वर्कआउट कर रहा था। एक ब्रेक के बीच में मैंने मेरा फोन चेक किया और मैंने देखा कि बहुत सारे मैसेज हैं कि मेरा क्रेडिट कार्ड स्वाइप हुआ है और लगातार ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। मेरी पत्नी के पास भी एक सप्लीमेंट्री कार्ड है, तो मैंने उससे पूछा तो उसने बताया कि उसका कार्ड उसी के पास है। तो ये साफ है कि डिटेल्स लीक हुई हैं और हम क्लूलेस थे कि ये कैसे हुआ।”
क्रेडिट कार्ड से निकाले गए 40 हजार रुपये
बिजलानी ने आगे बताया कि जैसे ही उन्हें साइबर ठगी का शक हुआ, वैसे ही उन्होंने क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया। एचटी से बात करते हुए अर्जुन बोले, ‘यह घटना आंखें खोलने वाली है। उस वक्त अगर मैं सो रहा होता तो क्या होता? बहुत से लोग सारे मैसेज नहीं चेक करते हैं लेकिन अब समझ में आया कि ये मैसेज पढ़ना कितना जरूरी होता है।खुशकिस्मती से मैंने देख लिया और सिर्फ 7 से 8 ट्रांजैक्शंस थे। हर ट्रांजैक्शन 3 से 5 हजार का था। कुल मिलाकर कार्ड से 40 हजार रुपये गए। मेरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट 10-12 लाख की है। इसलिए फोन चेक न किया होता तो सिचुएशन और बिगड़ सकती थी।”
साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज
बता दें कि अर्जुन ने इस बात पर चिंता जताई है कि हर ट्रांजैक्शन से पहले ओटीपी आता है, लेकिन उनके पास नहीं आया। बिजलानी ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है।