3 घंटे तक चली राखी सावंत की सर्जरी, जानें अब कैसी है हालत
Rakhi Sawant Health Update: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस समय हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी 18 मई यानी आज सर्जरी हुई है। राखी सावंत की सर्जरी हो चुकी है और अब उनके एक्स पति रितेश सिंह ने उनका हेल्थ अपटेड के साथ बताया है कि अब उनकी तबीयत कैसी है।
राखी सावंत के शरीर से ट्यूमर को सर्जरी करके बाहर निकाला गया है और सर्जरी को लेकर रितेश ने पैपराजी को बताया है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रितेश ने बता रहे हैं कि राखी की बड़ा ऑपरेशन हुआ है और वो सक्सेसफुल भी रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इनडायरेक्टली आदिल खान दुर्रानी पर भी निशाना साधा है।
कैसी रही राखी की सर्जरी?
रितेश सिंह का वीडियो विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो राखी सावंत की सर्जरी पर बोलते नजर आ रहे हैं। रितेश ने वीडियो में कहा, ‘ राखी की सर्जरी सक्सेसफुल रही है। काफी बड़ा ट्यूमर था इसलिए डॉक्टरों ने करीब तीन घंटे तक राखी का ऑपरेशन किया। फिलहाल राखी को होश नहीं आया है, मगर उम्मीद है कि वो जल्द ही होश में आ जाएंगी।’ रितेश ने आगे कहा कि जल्द ही राखी अपने फैंस के बीच वापस आएंगी।
ट्यूमर देख रह गए शॉक्ड
रितेश सिंह ने इस दौरान राखी के ट्यूमर के बारे में बताते हुए कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें राखी के यूट्रस से निकाला ट्यूमर भी दिखाया था। चाहिए कि राखी का कितना बड़ा ऑपरेशन हुआ है।’ इतना कहने के बाद रितेश ने जेब से अपना फोन निकाला और सबको अपने मोबाइल में ट्यूमर की फोटो दिखाने लगे।