बाज़ार

जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-एनसीआर से जोड़ेगी नमो भारत ट्रेन, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) और नमो भारत ट्रेन को लेकर एक नई खबर सामने आई है।  जानकारी मिली है कि नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat train) जेवर एयरपोर्ट और दिल्ली एनसीआर को जोड़ने का काम करेगी।  इसके साथ ही यह भी पता चला है कि इस ट्रेन का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए नमो भारत रेल का निर्माण कार्य  दिसंबर से शुरू हो जाएगा। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है। हालांकि अभी तक नोएडा एयरपोर्ट को भी शुरू नहीं किया गया है, लेकिन खबर मिली है कि इसे अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू  किया जा सकता  है। ऐसे में गाजियाबाद या दिल्ली एनसीआर  से फ्लाइट लेने वाले लोग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर ही आएंगे। इस स्थिति में नमो भारत ट्रेन इसके लिए अधिक सुविधाजनक होगी।

कितनी होगी लागत


सबसे पहला सवाल हमारे जहन में आता है कि इसमें कितनी लागत लग सकती है? आपको बता दें कि अनुमान है कि इस निर्माण कार्य में 13055 करोड़ की लागत लग सकती है। अपने पहले फेज में नमो भारत  गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से कासना तक 37 किमी लंबी दूरी तय करेगी, जिसके लिए नमो भारत कॉरिडोर बनाया जाएगा।  इस खर्च को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों द्वारा उठाया जाएगा और दोनों में 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी होने की संभावना है। इस विषय पर  प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को जल्द ही का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन


ये ट्रेन जिन स्टेशन पर मिलेगी, उस लिस्ट में गाजियाबाद साउथ, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-4, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-2, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-12, मलकपुर, अल्फा-1,ईकोटेक-6, दनकौर, यीडा का सेक्टर-18,यीडा का सेक्टर-21  और जेवर एयरपोर्ट शामिल है।  कनेक्टिविटी की बात करें तो नमो भारत ट्रेन एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल बिल्डिंग से शुरू होगी और इस परिसर में ट्रैक भूमिगत होगा। इसके अलावा 120 मीटर एलिवेटेड और 90 मीटर भूमिगत ट्रैक होगा। बताया जा रहा है कि  इसके निर्माण पर 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त लागत लग सकती है। इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में नमो भारत के भूमिगत स्टेशन तक जाना होगा। 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker