बाज़ार

प्राधिकरण को NHAI का तगड़ा झटका! अब नहीं बनेगा नोएडा एक्सप्रेस वे

प्रतिकात्मक फोटो- Pixabay

Noida News: एक नई जानकारी सामने आई है, जिसमें पता चला है कि नोएडा एक्सप्रेसवे को बनने में थोड़ी परेशानी आ रही है। आपको बता दें कि सरकार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के समानांतर नए एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी में लगी थी, मगर अब इसको लेकर बड़ी समस्या पैदा हो गई है।
ये एक्सप्रेस वे नोएडा के सेक्टर-94 से सेक्टर-150 के पास  यमुना एक्सप्रेस वे तक जोड़ा जाने वाला था। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि इससे जेवर एयरपोर्ट तक की आवाजाही भी आसान हो जाती। इस एक्सप्रेस वे को बनाने में 3 से 4 करोड़ की लागत लगने का अनुमान था।


क्यों हो रही समस्या


इस एक्सप्रेस वे को बनाने में सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके निर्माण कार्य को करने से साफ मना कर दिया है। NHAI का कहना है कि वे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण तभी करेंगे जब इसे राष्ट्रीय राजमार्ग की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। वहीं, नोएडा प्राधिकरण ने लागत बढ़ने की वजह से इसे राष्ट्रीय मार्ग का दर्जा देने का विचार नहीं किया है। इस लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) भी इसके निर्माण से मुह मोड़ रहा है।


एक नया लिंक बनाने की तैयारी में प्राधिकरण


 NHAI के इस फैसले के बाद प्राधिकरण ने पुष्ता-पेच मार्ग पर नया लिंक बनाने का विचार किया है। इस योजना के तहत दो लिंक तैयार किए जाएंगे , जिसमें पहला बीओटी और दूसरा पुष्ता रोड पर होगा। इसके साथ ही प्राधिकरण ने यह भी बताया कि पुस्ता रोड को ठीक करने में लगभग 15 करोड़ रुपये और आगे तक लिंक बनाने में करीब 8 से 10 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। हालांकि इस योजना में भी एक बड़ी दिक्कत है क्योंकि डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउस भी हैं।


इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण की समस्याएं और बढ़ गई हैं, क्योंकि जिस विकल्प की बात पर वे विचार कर रहे हैं इसमें बहुत खर्चा है।  बीओटी मॉडल पर निर्माण करने के लिए कंपनी को कुछ अधिकार जैसे टोल वसूली और विज्ञापन देने होंगे, लेकिन प्राधिकरण के पास इतना पैसा नहीं है। 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker