Redmi ने बुझा दिया Lava, दोनों के 5G Phones में हुई जबरदस्त टक्कर, जानें डिटेल
Redmi 13C 5G camparision Lava Blaze 5G: बाजार में वैसे तो एक से एक बढ़कर फोन मौजूद हैं। फोन कंपनियां अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में अपने मोबाइल फोन ऑफर कर रही हैं, लेकिन 10 हजार रुपये तक के स्मार्ट फोन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकते हैं। हाल ही में इस सेगमेंट में दो सॉलिड फोन Redmi 13C 5G और Lava Blaze 5G हैं। आइए आपको दोनों के बीच कंपैरिजन कर बताते हैं, जिससे आपको अपनी पसंद कर फोन खरीदने में मदद मिल सके।
Redmi 13C 5G में 18W चार्जिंग सपोर्ट
इस जबरदस्त फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन अमेजन पर यह फोन 10,499 रुपये कीमत पर आता है। इसमें 18W की चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे यह कुछ घंटों में ही फुल चार्ज हो जाता है। इस स्टाइलिश फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिस पर वीडियो देखने का मजा दोगुना हो जाता है।
डुअल रियर कैमरा और डैशिंग कलर
फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है, जो दो दिन तक चलती है। फोन में का 90 हर्ट्ज डिस्प्ले दिया है, जिसे गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर प्रोटेक्शन मिलती है। Redmi 13C 5G में 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा, और टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
Lava Blaze 5G में मिनता है टाइप-सी पोर्ट
अमेजन पर यह फोन 9,799 रुपये में मिल रहा है। फोन में टाइप-सी पोर्ट और चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें लॉन्ग लास्टिंग चलने वाली 5000 एमएएच की बैटरी है। यह धाकड़ फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसमें 700 पावर का प्रोसेसर दिया गया है और यह फोन 6.5 इंच का 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ आता है। लावा के इस फोन में जबरदस्त फोटो क्वालिटी के लिए 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘पापा’, ‘मम्मी’ या हों ‘दादा’ घर में सबके लिए बेस्ट हैं 10000 से कम कीमत वाले ये स्मार्ट फोन
ये भी पढ़ें: ओ भाई आ गया स्वाद! अब आपका नॉर्मल TV चुटकी बजाते ही हो जाएगा Smart TV में तब्दील, जानें कैसे