ऑटो न्यूज

ओ तेरी, Hero की आ गई यह नई बाइक, अब Royal Enfield का क्या होगा?

Hero XF3R: हीरो अपनी बाइक में कम वजन और धाकड़ इंजन पावर देता है। इसी कड़ी में जून में कंपनी अपनी नई बाइक Hero XF3R को लेकर आने वाला है। यह दिखने में किसी रेसर बाइक की तरह है और यह पावर में Royal Enfield को टक्कर देगी। बाइक में डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलेगी। यह बाइक अलॉय व्हील और फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स के साथ मिल रही है।

हीरो की नई बाइक में सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स

दअरसल, हीरो मोटर्स अपनी दो नई बाइक Hero XF3R और Hero 2.5R Xtunt लेकर आने वाला है। Hero XF3R  में 300cc का हाई पावर इंजन मिलेगा, जो सड़क पर 28 bhp की पावर देगी। यह बाइक यह बाइक शुरुआती कीमत 1.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल सकती है।

छह गियरबॉक्स मैनुअल ट्रांसमिशन

बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ हाई पिकअप मिलेगा। बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट के साथ आएगी। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह हाई स्पीड बाइक चौकड़ी सीट साइज और बड़े टायरों के साथ मिलेगी।

Xtunt  देगी एक्ट्रा परफॉमेंस

Hero  Xtunt में 210cc का  इंजन मिलेगा। इस बाइक का बेस मॉडल 1.65 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाएगा। इसमें 25 bhp की पावर और हाई माइलेज के साथ एलईडी लाइट दी गई हैं। इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन, बडी हेडलाइट, सिंपल हैंडलबार, फुटपैग और डिजानर एग्जॉस्ट दिया गया है। बाइक में अलॉय व्हील और डिस्क् ब्रेक दिए गए हैं।   

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker