राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का किया भव्य स्वागत
लखनऊ प्रथम आगमन पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का किया भव्य स्वागत किया और अपनी मांगों को रखा। पिछड़ा वर्ग महासंघ ने श्रीमती अनुप्रिया पटेल से जातीय आधारित जनगणना एवं ओबीसी मंत्रालय गठन की मांग की, इस पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आश्वासन दिया और कहा अंतिम सांस तक सामाजिक न्याय की आवाज उठाती रहूंगी.
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अभिनंदन समारोह में शामिल होने से पहले बहुजन महापुरुषों को नमन किया
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के मंगलवार को लखनऊ प्रथम आगमन पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ ने कैसरबाग स्थित गांधी भवन में स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर महासंघ ने श्रीमती पटेल को अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना सहित अलग से ओबीसी मंत्रालय के गठन की मांग की।
श्रीमती पटेल मंगलवार को लखनऊ आगमन पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सीधे जीपीओ स्थित सरदार पटेल पार्क पहुंचीं और लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कीं। तत्पश्चात श्रीमती पटेल ने सिकंदरबाग चौराहा स्थित 1857 की क्रांति की वीरांगना ऊदा देवी पासी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद श्रीमती पटेल कैसरबाग स्थित गांधी भवन पहुंची, जहां पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मंच पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल के अलावा अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज जी भी उपस्थित थे।
अभिनंदन समारोह के दौरान श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने महासंघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी ने जिस उद्देश्य को लेकर अपना दल की स्थापना की थी। उनकी बेटी के तौर पर मैं अंतिम सांस तक सामाजिक न्याय की आवाज को बुलंद करती रहूंगी। श्रीमती पटेल ने कहा कि वह सड़क से लेकर संसद तक पिछड़ों, दलित, आदिवासी भाइयों की आवाज को निरंतर उठा रही हैं और आगे भी इसी मजबूती से उठाती रहूंगी।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल एस के निरंतर आवाज उठाने का ही प्रतिफल है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल चुका है। सैनिक स्कूलों एवं नवोदय स्कूलों में प्रवेश के लिए ओबीसी के मेधावी बच्चों को 27 प्रतिशत आरक्षण का सपना साकार हो चुका है। मेडिकल एंट्रेंस नीट में ओबीसी आरक्षण में ऑल इंडिया कोटा लागू हो चुका है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 13 सूत्री रोस्टर प्रणाली के खिलाफ मैंने अपनी पार्टी अपना दल एस की तरफ से मैंने संसद में आवाज उठायी, जिसकी वजह से केंद्र सरकार को पुन: 200 सूत्री रोस्टर प्रणाली को लागू करना पड़ा।
श्रीमती पटेल ने महासंघ के पदाधिकारियों से वायदा किया कि पिछड़ों, दलितों, आदिवासी भाइयों की आवाज को निरंतर उठाती रहूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक न्याय के किसी भी मुद्दे पर महासंघ के पदाधिकारी कभी भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं।
श्रीमती पटेल ने कहा कि जातीय जनगणना आज देश की मांग है। अपना दल की तरफ से मैं पिछले 7 सालों से संसद में निरंतर आवाज उठा रही हूं। जातीय जनगणना पूरा होने से समाज के गरीब, दलित व अन्य पिछड़ी जातियों की वास्तविक संख्या की जानकारी मिलेगी, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े इन दबे-कुचले गरीब भाइयों के विकास के लिए योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा।
श्रीमती पटेल ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर ओबीसी मंत्रालय के गठन की मैं लगातार मांग कर रही हूं और मुझे आशा है कि पिछड़ों का यह सपना भी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही साकार होगा।
मंच से श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पिछड़ा समाज से आह्वान किया कि 2022 में सत्ता की कुंजी पिछड़ों के पास ही होनी चाहिए। बदलते दौर के साथ अब हमारे पिछड़ा वर्ग के होनहार बच्चों का कट ऑफ भी सामान्य से ज्यादा आ रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। पिछड़ा समाज अपने अधिकारों को लेकर सजग रहे और निरंतर आवाज उठाता रहे। हक मांगने से नहीं मिलता है, बल्कि उसके लिए लंबा संघर्ष करना पड़ता है। हमें भी संघर्ष करना है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ के संयोजक श्री मुन्नर प्रजापति ने श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को सामाजिक न्याय की आवाज बताते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में यदि प्रदेश के नेताओं पर नजर डालें तो श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को छोड़कर कोई ऐसा नेता नजर नहीं आता है जो पिछड़ों की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से उठा रहा हो। महासंघ की तरफ से हम श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर महासंघ की तरफ से हरीचन विश्वकर्मा, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, महेश शर्मा, ई.आरएस अर्कवंशी, छीतेश्वर प्रजापति, नंदकिशोर शर्मा, विजय चौरसिया, हरीशरण सिंह आरख (खेंगर), अनिल कुमार लोधी, रामवृक्ष बिंद, गया प्रसाद पाल, दिनेश बियायर, अंजनी कुमार मौर्या, राकेश यादव सहित विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया और जातीय जनगणना की मांग की।
कार्यक्रम में अपना दल एस के सोनभद्र से सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल, पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल, विधानमंडल दल के नेता श्री नील रतन पटेल नीलू, कारागार राज्यमंत्री श्री जयकुमार सिंह जैकी, विधायक डॉ.लीना तिवारी, विधायक राजकुमार पाल, विधायक श्री राहुल प्रकाश कोल, विधायक श्री हरीराम चेरो, विधायक चौधरी अमर सिंह सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहें।