नीट परीक्षा में पिछड़े बर्ग का 27 परसेंट आरक्षण लागू
मेडिकल एजुकेशन में OBC और EWS को आरक्षण दिया जाएगा। OBC को 27 प्रतिशत और EWS को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
मेडिकल एजुकेशन में आरक्षण को लेकर गुरुवार को मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मेडिकल एजुकेशन में OBC और EWS को आरक्षण दिया जाएगा। OBC को 27 प्रतिशत और EWS को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। ये जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक के बाद एक किए गए अपने ट्वीट में लिखा ‘देश में मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। ऑल इंडिया कोटे के तहत अंडरग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में OBC वर्ग के छात्रों को 27% व कमजोर आय वर्ग (EWS) के छात्रों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। इस निर्णय से मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में प्रवेश के लिए OBC तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आने वाले 5,550 छात्र लाभान्वित होंगे। देश में पिछड़े तथा कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें आरक्षण देने को सरकार प्रतिबद्ध है।’
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी ने समय समय पर लगातार इस मुद्दे पर सरकार का ध्यानाकर्षण करती रही थी हाल ही में अनुप्रिया ने मानसून सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में भी इस मुद्दे को मज़बूती के साथ रखा था। अनुप्रिया पटेल सरकार के सयोगी दल से होते हुए भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार दबाब बनाये हुए थी