TRENDING TODAY

जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक राय

मानसून सत्र के आखिरी दिन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने खास तौर पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से उनके दफ्तर में जाकर मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष के साथ उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव और महागठबंधन के और भी कई नेता थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमने राज्य सरकार की ओर से अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराने का सुझाव भी दिया। नीतीश जी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कर्नाटक सरकार ने ऐसा फैसला लिया है।

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

नीतीश ने विपक्ष के स्टैंड को ध्यान से सुना- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्ष के पूरे स्टैंड को ध्यान से सुना। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली से लौटने के बाद वो 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखेंगे।

Related Articles

Back to top button