भारत में कोरोना संकट ना सिर्फ लगातार गहराता जा रहा है बल्कि हजारों लोगों की हर दिन जान जा रही है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि देश में अब स्वास्थ्य सेवाओं की किल्लत की स्थिति बनती दिख रही है. ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां मदद के लिए भी आगे आ रही हैं.
अब फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी लोगों से इस महामारी के दौरान आगे आकर मदद करने की अपील कर डाली है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है।
भारत मेरा घर है और भारत इस वक्त बुरी तरह से कोविड-19 से प्रभावित हुआ है। देश को सभी की मदद की जरूरत है।हर जगह बीमारी है और यह बीमारी बड़े पैमाने पर फैल रही है। भारी तादाद में लोग दम तोड़ रहे हैं।
वीडियो प्रियंका चोपड़ा कर रही हैं कि ये बेहद अहम वक्त है. अस्पतालों में जगह नहीं बची है. एंबुलेंस कम पड़ रही हैं. ऑक्सीजन की किल्लत है. श्मशान घाट भर चुके हैं. भारत मेरा घर है और वहां लोगों की जान जा रही है. वैश्विक बंधुत्व के तौर पर सभी को कदम बढ़ाने चाहिए. क्योंकि जबतक सभी सुरक्षित नहीं हो जाते तबतक कोई सुरक्षित नहीं होगा. इसलिए मदद के लिए आगे आइए.
View this post on Instagram
प्रियंका ने लिखा कि निक और मैं पहले से ही मदद कर रहे हैं और हमारी कोशिश जारी है. हर कोई देख रहा है कि ये वायरस कहां तक फैल चुका है. दोनों देशों के बीच एक महासागर से कोई फर्क नहीं पड़ता. जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं हो सकता है. इतने सारे लोगों की मदद करने के लिए, इतने लोगों को मदद की कोशिशों में जुटा देखना राहत देता है. इस वायरस को हराना जरूरी है. ऐसा करने के लिए हम सभी की जरूरत होगी. दिल की गहराई से, शुक्रिया…
प्रियंका चोपड़ा के बाद अब निक जोनस ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, फैंस ने की जमकर तारीफ
निक जोनस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा की है जिसमें वो देश की मदद के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। निक जोनस के इस प्रयास की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनकी खूब सरहाना भी हो रही है।