TRENDING TODAY
3.60 लाख से ज्यादा नए केस और 3293 की गई जान ठीक होने वाले स्वस्थ हो लौटे 2,61,162,
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए. जबकि 3293 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में कुल मौतों का आंकड़ा भी दो लाख को पार कर गया है.
24 घंटों में कोरोना वायरस की 25,56,182 वैक्सीन लगाई गईं और 2,61,162 लोग संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद वापस अपने घर लौटे।
झारखंड से मध्य प्रदेश पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
6 ऑक्सीजन टैंकर के साथ ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ झारखंड के बोकारो से भोपाल के मंडीदीप रेलवे स्टेशन पहुंची. इनमें से दो-दो टैंकर मंडीदीप और सागर में उतारा जाएगा और एक टैंकर जबलपुर भेजा जाएगा.