TRENDING TODAYताजा खबरभारत

गर्भवती महिला की मौत पर मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में हंगामा, फूटा पति का गुस्सा

बेगराजपुर मेडिकल मुजफ्फरनगर में #श्री_सचिन_सैनी​ चीख़ चीख़ बता रहें है कैसे उनकी वाइफ की मौत्त हुई है वीडियो को पूरा सुने और जाने इंसान कितना बेबस है सचिन मुज्जफरनगर के ही पलड़ी गांव के निवासी है

कोरोना पाजिटिव गर्भवती महिला की मौत के बाद उसके पति ने मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि मृतका की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद उसको कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था।

सोशल मीडिया पर शाहपुर क्षेत्र के पलड़ी गांव निवासी सचिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सचिन चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा है कि छह माह की गर्भवती उसकी पत्नी अंजली को शुक्रवार को उसने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। आरोप था कि चिकित्सकों ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद पत्नी को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया और उपचार में लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई। सचिन वीडियो में पोर्टल पर प्रदर्शित की जा रही आरटीपीसीआर रिपोर्ट को भी दिखा रहा है और उपचार के नाम पर मेडिकल कालेज में लापरवाही का आरोप लगा रहा है।

सपा नेता अतुल प्रधान के फेसबुक पेज पे डालने के बाद ये विडिओ वायरल हो गया।

https://www.facebook.com/AtulpradhanSamajwadiparty/posts/1686570651530556

प्रिंसिपल डॉक्टर जीएस मनचंदा का कहना है कि मेडिकल स्टाफ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। बताया कि शुक्रवार को अंजलि पत्नी सचिन कुमार नाम की एक महिला आई थी जो गर्भवती थी जिनका केस आईडी मुज़फ्फरनगर सीएमओ की तरफ से जेनरेट हुआ था। इनका रेपिड एंटीजन टेस्ट पोजेटिव था और ये 108 एम्बुलेंस से आयी थी। इनका रेपिड एंटीजन टेस्ट पोजेटिव आने और यूपी सरकार के निर्देशों के अनुसार गर्भवती महिलाओं के तुरंत इलाज हो इस वजह से इन्हें भर्ती किया गया था। इलाज शुरू हुआ तो इनके मरीज को लक्षण के आधार पर इलाज दिया जा रहा था मगर वह नहीं बच सकी.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker