यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द,अब कैसे बनेगी मार्कशीट-मेरिटऔर कैसे तय किए जाएंगे छात्रों के नंबर
यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को देखते सरकार ने ये फैसला लिया है.
यूपी बोर्ड के स्टूडेंट की मार्कशीट कैसे तैयार होगी, कैसी मार्किंग स्कीम बोर्ड अपनाएगा. बता दें कि इसके लिए सरकार ने अभी से कई बिंदु स्पष्ट कर दिए हैं. अब देखना ये है कि बोर्ड इसे कैसे लागू करेगा.
क्या होगा नंबर का फॉर्मूला?
डिप्टी सीएम ने बताया कि 10वीं कक्षा में जिस तरह नंबरों का फॉर्मूला रखा गया है वो ही फॉर्मूला 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अपनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 9वीं कक्षा के नंबर और 10वीं कक्षा के प्री बोर्ड के नंबर के औसत के आधार पर 10वीं के छात्रों को अंक दिये जाएंगे. अगर प्री बोर्ड के या 9वीं के नंबर नहीं होगे तो भी छात्र को प्रमोट किया जाएगा. भविष्य में छात्र के पास रेगुलर परीक्षा में बैठने का विकल्प भी होगा.