TRENDING TODAY

Roche India : Antibody Cocktail’ के इस्तेमाल की मंजूरी, अमेरिका और यूरोप में पहले से हो रही इस्तेमाल

दवा बनाने वाली कंपनी रॉश इंडिया को कोरोना मरीजों के इलाज में एंटीबॉडी कॉकटेल के इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है। अमेरिका और यूरोप में पहले से ही इस कॉकटेल का कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रहा है। अब भारत सरकार ने भी
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से जारी जंग में सरकार ने एक और दवा के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है. विदेशी फॉर्मा कंपनी रॉश इंडिया ने बताया कि कोरोना के इलाज के लिए उनकी कंपनी को एंटीबॉडी कॉकटेल (Antibodies Cocktail) का इस्तेमाल करने की इजाजत मिल गई है.

बयान में कहा गया कि यह एंटीबॉडी कॉकटोल अधिक खतरे वाले मरीजों के इलाज में मदद कर सकती है, इससे पहले कि उनकी स्थिति और गंभीर हो। रोश फार्मा इंडिया के प्रबंध निदेशक वी सिंपसन इमैनुएल ने कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रोश हर वह काम करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे अस्पताल में भर्ती को कम किया जा सके और मौजूदा हालात में देश की हेल्थकेयर व्यवस्था पर पड़ रहे दबाव को कम किया जा सके। रोश इंडिया ने कहा कि यह कॉकटेल बड़े अस्पतालों और कोविड ट्रीटमेंट सेंटरों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker