माया नगरी मुंबई के हीरानंदानी सोसायटी में 390 लोगों को लगे कोरोना के फर्जी टीके
मुंबईः मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित हिरानंदानी हेरिटेज सोसाइटी में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां की नामी हीरानंदानी हेरिटेज सोसाइटी में 30 मई को एक सोसाइटी वैक्सीन ड्राइव का आयोजन किया गया. इस सोसाइटी में 390 लोगों को वैक्सीन लगा. लेकिन 390 लोगों में से किसी को किसी प्रकार का वैक्सीन लक्षण नहीं दिखा.
इतना ही नहीं सभी से 1260 रुपए लिए गए जिसका रसीद भी नहीं दिया गया. कुछ दिनों बाद कुछ लोगों को अलग-अलग तारीख के सर्टिफिकेट जारी हुए. इन सर्टिफिकेट पर अलग-अलग अस्पतालों के नाम लिखे हुए है.
सोसायटी में रहने वाले हितेश पटेल ने बताया कि मेरे बेटे को भी टीका लगा था। हर डोज के लिए हमसे 1260 रुपये लिए गए। टीका लगने के बाद हमारे मोबाइल पर किसी भी तरह का मैसेज नहीं आया। इसके अलावा टीका लगवाने के दौरान हमने किसी भी तरह की सेल्फी या फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि सोसायटी के 390 लोगों ने 1260 रुपये प्रति टीके के हिसाब से भुगतान किया। ऐसे में पांच लाख रुपये की ठगी होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों को संदेह तब हुआ, जब किसी भी शख्स में टीके के बाद होने वाले लक्षण नहीं दिखे।
लोगो ने इसकी शिकायत स्थानीय कांदिवली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।