विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

व्हाट्सऐप अपने एक नए जबरदस्त फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रहा है ?

अभी तक ये फीचर आपको स्नैपचैट और इंस्टाग्राम पर मिलता है कि आप फ़ोटो भेजिए, सामने वाला देखेगा और फ़िर फ़ोटो अपने आप डिलीट हो जाएगा.

एक वेबसाइट है WABetaInfo. ये वॉट्सऐप के आने वाले फीचर्स पर नज़र रखती है. इसी ने इस अपने आप डिलीट होने वाले फीचर का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है , साथ ही कुछ जानकारी भी दी. बताया कि जल्द ही वॉट्सऐप पर ये फीचर आ सकता है. आप जो मैसेज भेजेंगे, वो सामने वाले के खोलने के बाद गायब हो जाएगा. WABetaInfo बताता है कि ये फीचर भविष्य की iOS और एंड्रॉयड ऐप में देखने को मिलेगा.

कि इस फीचर के तहत गायब होने के वाले फ़ोटोज़ को वॉट्सऐप से बाहर नहीं निकाला जा सकता. मतलब न ये आपको फोटो गैलरी में दिखेंगे, न ही आप इन्हें सेव कर पाएंगे और न ही फॉरवर्ड. रही बात स्क्रीनशॉट की, तो शायद उसका द्वार अभी खुला हुआ है. क्योंकि खबर के मुताबिक, वॉट्सऐप ने अभी तक स्क्रीनशॉट लेने से नहीं रोका है बोलने को तो ये पूरा का पूरा कॉन्सेप्ट, स्नैपचैट से थोड़ा सा अलग है, मगर इंस्टाग्राम डायरेक्ट के क़रीब है.

कैसे काम करेगा ‘छूमंतर’ फीचर?
WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस आने वाले फीचर का जो स्क्रीनशॉट दिया है, उससे ये पता चलता है कि आप वॉट्सऐप में दिए कैमरा बटन का इस्तेमाल करके ही गायब होने वाला फ़ोटो भेज सकेंगे, ऐसा नहीं है. आप अपने फ़ोन की गैलरी में रखे किसी भी फ़ोटो को गायब होने वाला मेसेज बनाकर भेज सकते हैं. आप नीचे लगे ट्वीट में देखें.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker