विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

ट्रिपल कैमरा, तगड़ी बैटरी, 15 हजार रुपए से कम में मिल रहा Samsung का यह धाकड़ फोन

Samsung Galaxy M15 5G: बाजार में एक, दो नहीं तीन कैमरों वाले फोन का चलन है। अब तीन कैमरे वाला फोन 15 हजार तक में मिल रहा है। दरसअल, अमेजन पर सेल चल रही है। जहां क्रेडिट कार्ड और एक्सचेंज बोनस के बाद Samsung के फोन सस्ते दामों पर मिल रहे हैं। आइए अपको पूरी डिटेल बतते हैं।

यदि आपका बजट 20 हजार रुपए या इससे कम का हैं तो आप इस रेंज में सैमसंग का एक ब्रांडेड फोन खरीद सकते हैं। दरअसल, शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon के चलते आप ग्राहकों को Samsung Galaxy M15 5G खरीदने को मिल रहा है।

Samsung Galaxy M15 5G की डिस्प्ले

इस जबरदसत फोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलती है। इसके कीमत और ऑफर्स की बात करें तो 6GB RAM/ 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए है। जिसे एमेजॉन से 15% की छूट के बाद 14,499 रुपए में बेचा जा रहा हैं।

Samsung Galaxy M15 5G का प्रोसेसर

इस डिवाइस में मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ का चिपसेट दिया है। जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। बता दें आप इस फोन को बैंक ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं जहां एचडीएफसी बैंक पर ₹1000 की छूट मिल रही है।

Samsung Galaxy M15 5G का कैमरा

कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया है। वहीं अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन है तो आपको इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker