विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

Redmi का नया फोन लॉन्च, कीमत मिडिल क्लास के बजट में, हाई क्लास फीचर्स

Redmi Note 13R: लोगों का कम कीमत पर महंगा वाला फोन चाहिए। रेडमी ने अपने यूजर्स के लिए यह कमाल किया है। कंपनी ने अपना नया स्टाइलिश फोन लॉन्च किया है। यह सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जिसका नाम है Redmi Note 13R.  कंपनी का यह नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए उसके Redmi Note 12R का अपग्रेडेड मॉडल है।

Redmi Note 13R की कीमत

इसके बेस वेरिएंट की कीमत 16,400 रुपये है। वहीं,  इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 25800 रुपये है।रेडमी के इस फोन की कीमत की बात करें तो इस हैंडसेट के पांच स्टोरेज वेरिएंट दिए हैं- 6GB RAM/128GB, 8GB RAM/128GB, 8GB RAM/256GB, 12GB RAM/256GB और 12GB RAM/512GB में लॉन्च किया गया है।

Redmi Note 13R फोन के फीचर्स

इस धाकड़ स्मार्टफोन 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में आता है। इस डिवाइस में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 33W की USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आता है। इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 के प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको 12GB की RAM और 512GB का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट साथ दिया है।

Redmi Note 13R स्पेसिफिकेशन

इस फोन में बैक साइड में डुअल कैमरा का सेटअप दिया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा। पावर के लिए कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल 5G सिम कार्ड जैसे फीचर्स दिए हैं। जो Android 14 पर बेस्ड HyperOS के आधार पर काम करता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker