विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

फोन मार्केट में तबाही मचाने आ गया Realme का नया फोन, कम है कीमत

Realme  GT 7 Pro launch: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन का इंडिया में लॉन्च करने वाला है। सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल है। रियलमी लवर्स कंपनी के इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको इस बारे में डिटेल बताते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेंगे। यह फोन में 16जीबी तक का रैम और 1 टेराबाइट तक का स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा।

Realme  GT 7 Pro स्पेसिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक रियलमी का ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर पर चलता है। इस स्मार्टफोन में पेरिस्कोप प्लस टेलिफोटो कैमरा मिलेंगे, जो इसे हाई क्लास लुक देंगे। Realme  GT 7 Pro में क्वालकॉम प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में अल्ट्रा लार्ज बैटरी देने वाली है। ये बैटरी 6 हजार एमएएच की हो सकती है।

Realme  GT 7 Pro फीचर्स

रियलमी का ये स्मार्टफोन जीटी निओ 6 के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर बाजार में पेश किया जा सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 6.78 इंच का 1.5 के एमोल्ड डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। ये डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।  इसमें फोटोग्राफी के लिए 50 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है।

हाईपावर बैटरी और कैमरा

सेल्फी के लिए इस फोन में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में कंपनी 120 वाट की चार्जिंग के साथ में 5500 एमएएच की बैटरी देने वाली है। इस नए फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें ब्राइट कलर ऑप्शन मिलेंगे, यह लाइट वेट फोन होगा। इस फोन में हाई क्वालिटी वीडियो एक्सीपीरियंस होगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker