विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

क्यों खरीद रहे महंगा AC, बिजली का बिल भी आएगा, सस्ते में मिल रहा Powerfull Cooler

Powerfull Cooler: देशभर में गर्मी पड़ रही है, पारा लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में एसी हर घर की जरूरत बनता जता रहा है। लेकिन एसी के ऊंचे दाम होने के चलते हर कोई इसे खरीद नहीं सकता। ऐसे में बाजार में इसका विकल्प मौजूद है। वैसे तो मार्केट में एक से एक कूलर मौजूद हैं। लेकिन कुछ पावरफुल कूलर आते हैं, जिनकी कीमत कम है और वह तेज स्पीड मोटर के साथ आते हैं।

पानी का टैंक बड़ा, बार-बार भरने की टेंशन नहीं

दिल्ली के सदर बाजार के एक व्यापारी के अनुसार सिर्फ 6000 रुपये खर्च करके आप एसी जैसी कूलिंग पा सकते हैं। दरअसल, बाजार में कई कूलर हैं, जिनमें हाई पावर मोटर और बड़ा पंखा दिया गया है। इनका पानी का टैंक भी बड़ा है, जिससे यह तेज हवा देते हैं और इनमें बार-बार पानी भरने की जरूरत भी नहीं पड़ता है।

घर, दुकान या ऑफिस हर जगह के लिए बेस्ट

गर्मी से राहत देने के लिए बाजार में कई डेजर्ट कूलर आ गया है। इसकी खासियत यह है कि इसकी शुरुआत 6000 रुपये से होती है। यह छोटा और असरदार है। इस कूलर में आपको बार-बार पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन कूलर में 55 लीटर से लेकर 135 लीटर तक की टैंक क्षमता आती है।55 लीटर 9 हजार रुपए में, 65 लीटर 10 हजार रुपए में, 75 लीटर 12 हजार रुपए में और 90 लीटर 13 हजार रुपए में मिलेगा। इस कूलर को आप ऑफिस, दुकान या घर कहीं भी लगा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker