विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

टू व्हीलर लवर्स की फेवरेट मार्केट, 15,000 में एक्टिवा, 20000 में मिल रही स्प्लेंडर…

Old bike scooter market: बाजार में पुराने स्कूटर और बाइक्स की काफी डिमांड है। यह व्हीकलर कम दामों पर मिल जाते हैं। मिडिल क्लास के लिए बेस्ट यह व्हीकल हाई माइलेज देते हैं। दिल्ली में करोल बाग, प्रीत विहार, मयूर विहार, सरोजनी नगर और नोएडा के सेक्टर 8, 62 में समेत एनसीआर में इसकी कई जगह मार्केट है।

एक स्प्लेंडर बाइक के लिए आपको सिर्फ 20-25 हजार रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे

जन बाजारों में पुरानी बाइक या स्कूटर सस्ते दामों पर आसानी से मिल जाती है। इन मार्केट में 100cc से 125 सीसी व्हीकल की सबसे ज्यादा डिमांड है। प्रीत विहार के डीलर संजीव बत्रा के मुताबिक पुराना एक्टिवा स्कूटर को केवल 15,000 रुपये में मिल जाएगी, वहीं एक स्प्लेंडर बाइक के लिए आपको सिर्फ 20-25 हजार रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे।

हर महीने 35  सेकेंड हैंड दोपहिया वाहन बिक रहे

वाहनों की कंडीशन बेहतर होने और कम किलोमीटर चले हुए वाहन ज्यादा डिमांड पर रहते हैं। हरौला के एक डीलर के मुताबिक प्रति माह लगभग 30 से 35  सेकेंड हैंड दोपहिया वाहन बेच देते हैं। 110cc सेकेंड हैंड मॉडल आपको केवल 15 से 20 हजार रुपये की कीमत में मिल जाएगा। जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 85 हजार से 1 लाख रुपये तक है। इसी तरह बाइक्स में हीरो स्प्लेंडर और डिलक्स का सेकेंड हैंड मॉडल करीब 20-25 हजार रुपये में मिल जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker