मोबाइल में हो जाएगा ब्लास्ट, अगर उसे चार्ज करते हुए नहीं रखा इन बातों का ध्यान
Mobile charging Tips: खबरों में अपने सुना होगा कि फोन चार्ज होते हुए फट गया। आखिर यह फोन बम की तरह क्यों फट रहे हैं। जबकि इन्हें तो हमें रोज चार्ज करना होता है। मोबाइल ऐसा डिवाइज है जो हमारे घर की जरूरत बन चुका है। आइए जानते हैं कि हम अपने फोन चार्ज होते हुए ब्लास्ट क्यों होते हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है।
ओरिजिनल चार्जर से करें मोबाइल चार्ज
मोबइल के साथ आए चार्जर के खराब होने पर बाजार से कोई सा भी चार्जर खरीदकर उसका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है। हमेशा मोबाइल चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें। यह चार्जर हमेशा फोन को सपोर्ट करता है।
कभी भी फुल बैटरी न करें
हमें फास्ट चार्जिंग नहीं करना चाहिए। फास्ट चार्जिंग ही से हमारी बैटरी लाइफ कम हो जाती है। हमें कंपनी द्वारा दिया चार्जर या 20 वॉट तक का चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा हमें अधिकतम चार्जिंग से बचना चाहिए। हमें अपने मोबाइल को अधिकतम चार्ज करने से बचें, यानी इसे 80-90% तक ही चार्ज करना चाहिए। इसके अलावा सकते हैं।
Mobile charging Tips करें फॉलो
मोबाइल को गर्म जगहों या सीधी धूप में न रखें
गर्मी की वजह से बैटरी फूल जाती
चार्जिंग केबल ओरिजिनल हो
चार्जिंग केबल कहीं से कटी न हो
बिस्तर, सोफे या गद्दे पर चार्ज करने से बचें क्यों