विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

2 साल के लिए अमेजन प्राइम फ्री, अब क्या सोचना? रोज चलेगी सीरीज

Jio air fiber: अमेजन प्राइम लवर्स के लिए खुशखबरी है। Jio अपना नया इंटरनेट प्लान लेकर आया है, जिसमें 2 साल तक अमेजन प्राइम फ्री है। कंपनी अपने दो अलग-अलग प्लान लाई है, जिसमें 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स के फ्री ऐक्सेस दिया गया है। आपको इन दोनों प्लान के बारे में बताते हैं।

Jio air fiber के दो प्लान

एयर फाइबर मैक्स नाम से पहला प्लान 1499 रुपये का है। इसमें1000 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान 300Mbps की इंटरनेट स्पीड देगा। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है, इतना ही नहीं नए यूजर इस प्लान को 6 और 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। यह प्लान दो साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है।

Jio air fiber दे रहा नेटफ्लिपक बेसिक का फ्री ऐक्सेस

दुसरा प्लान फाइबर मैक्स 2499 रुपये का है, इसमें 500Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है। यह आपको 1000जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है और इसमें नए यूजर 6 और 12 महीने के लिए भी सब्सक्राइब करा सकते हैं। इस प्लान के तहत आपको सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियो सिनेमा प्रीमियम और नेटफ्लिपक बेसिक का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इन धांसू प्लान में कंपनी 1Gbps तक की स्पीड दे रही है।

Jio air fiber के इस प्लान में 1000जीबी डेटा

इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको 1000जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो यह 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री ऐक्सेस देता है। इसके अलावा इसमें आपको नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, जियो सिनेमा प्रीमियम, सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टाप और जी5 के साथ कई ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker